Edited By Vijay, Updated: 08 Sep, 2022 10:51 PM

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग 5 वर्षों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हिमाचल में विकास हुआ है और यह केंद्र तथा राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण ही संभव हो पाया है।
धर्मपुर (प्रेम): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग 5 वर्षों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हिमाचल में विकास हुआ है और यह केंद्र तथा राज्य में डबल इंजन सरकारों के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया जिसे केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि 8 वर्ष पहले देशवासियों ने एक सामान्य व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुना जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भारत महाशक्ति के रूप में उभरे, जहां भष्ट्राचार के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को आगे ले जाने के लिए पांच प्रण लेने का आह्वान किया गया है जिससे आने वाले समय में विकसित भारत का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में खेल मैदानों और स्टेडियमों के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर इसराईल दूतावास की सार्वजनिक कूटनीति प्रमुख शानि रैपापोर्ट इटसियोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here