केंद्र ने हिमाचल को दिए 73000 करोड़ के प्रोजैक्ट्स, राज्य सरकार नहीं कर रही सहयोग : अजय टम्टा

Edited By Vijay, Updated: 22 Apr, 2025 05:09 PM

union minister ajay tamta

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस समय केंद्र सरकार की तरफ से 73000 करोड़ रुपए के प्रोजैक्टों पर काम हो रहा है।

शिमला (कुलदीप): केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस समय केंद्र सरकार की तरफ से 73000 करोड़ रुपए के प्रोजैक्टों पर काम हो रहा है। इसमें फोरलेन, टू-लेन, पुल निर्माण, सीआरआईएफ और  राज्य सरकार के सहयोग से संचालित योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार अधिक राशि देना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से भूमि अधिग्रहण कार्य एवं एनओसी देने में देरी हो रही है, ऐसे में कार्य के लिए समय पर जमीन नहीं मिलने से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 
PunjabKesari

अजय टम्टा यहां गेयटी थिएटर में डाॅ. अम्बेदकर सम्मान सभा कार्यक्रम को संबोधित करने के अलावा पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक स्टेट की एजैंसी कार्य करने में मदद नहीं करेगी, तब तक केंद्र को धनराशि उपलब्ध करवाने में परेशानी आएगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में सड़क एवं सुरंग निर्माण कार्य में नुक्सान को कम करने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कई बार नदियों के कारण और पहाड़ धंसने से समस्या आती है, लेकिन इसके लिए मंत्रालय की टैक्नीकल टीम काम कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

107/2

13.0

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 107 for 2 with 7.0 overs left

RR 8.23
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!