Edited By Jyoti M, Updated: 09 Sep, 2024 11:30 AM
हरोली के गांव ईसपुर में आजकल तेंदुए के आतंक के कारण लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। लोगों को अपने घर से निकलने में भी डर लग रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही तेंदुए ने ईसपुर में ऊना-होशियारपुर मुख्य सड़क पर चल रहे बाइक सवारों को अपना निशाना बनाते...
हरोली, (दत्ता): हरोली के गांव ईसपुर में आजकल तेंदुए के आतंक के कारण लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। लोगों को अपने घर से निकलने में भी डर लग रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही तेंदुए ने ईसपुर में ऊना-होशियारपुर मुख्य सड़क पर चल रहे बाइक सवारों को अपना निशाना बनाते हुए जख्मी कर दिया था। अब स्कूल से आ रहे बच्चों ने आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए को देखा तो उनके होश उड़ गए।
आबादी वाले क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए के कारण स्थानीय लोगों में काफी ज्यादा डर व खौफ है। स्थानीय निवासी नवीन पाठक रिंकू का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुए का घूमना किसी खतरे से कम नहीं है, क्योंकि वह कभी भी किसी पर हमला कर सकता है, जिससे जानी नुक्सान होने का खतरा बना हुआ है।