Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2024 12:26 PM
हरोली-रामपुर रोड पर गाड़ी की टक्कर से स्कूटी सवार 2 महिलाएं घायल हो गईं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत दर्ज करवाते हुए आरती देवी निवासी रोड़ा तहसील हरोली ने कहा कि वह ऊना के एक निजी अस्पताल से शनिवार देर रात अपनी सहेली के साथ...
ऊना (विशाल): हरोली-रामपुर रोड पर गाड़ी की टक्कर से स्कूटी सवार 2 महिलाएं घायल हो गईं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत दर्ज करवाते हुए आरती देवी निवासी रोड़ा तहसील हरोली ने कहा कि वह ऊना के एक निजी अस्पताल से शनिवार देर रात अपनी सहेली के साथ घर जा रही थी। जब वह स्कूटी सहित स्वां पर हरोली पुल रामपुर पहुंचे तो सड़क के दोनों तरफ कुछ गाड़ियां लगी हुई थीं। इतने में जैसे ही वह उन गाड़ियों के बीच से गुजरने लगे तो विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वे स्कूटी सहित सड़क पर गिर गईं। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शिव कुमार निवासी कांगड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।