Una: यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस की कार्रवाई, 268 चालान काटे

Edited By Jyoti M, Updated: 31 Oct, 2024 11:40 AM

una police action for breaking traffic rules 268 challans issued

जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में किए गए अभियान में 268 वाहनों के चालान काटे गए, जिससे कुल 41,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

ऊना, (विशाल): जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में किए गए अभियान में 268 वाहनों के चालान काटे गए, जिससे कुल 41,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्रवाई सड़क पर सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के खिलाफ कदम

इसके अलावा, सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के मामले में भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। इस अभियान के तहत 5 चालान काटकर 700 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह कदम स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

अवैध खनन पर सख्ती

अवैध खनन के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की। थाना चिंतपूर्णी के तहत एक वाहन का चालान काटा गया और 15,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। अवैध खनन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है।

इन सभी कार्रवाइयों के माध्यम से जिला पुलिस ने यह संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!