Edited By Jyoti M, Updated: 14 Dec, 2025 04:10 PM

गगरेट में ट्रैफिक अव्यवस्था और सड़क किनारे फैलती भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार सख्त कदम उठाते हुए गगरेट चौक से सभी प्रमुख सड़क मार्गों को नो-पार्किंग और नो-वैडिंग जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही बाजार क्षेत्र में भारी...
गगरेट, (हनीश): गगरेट में ट्रैफिक अव्यवस्था और सड़क किनारे फैलती भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार सख्त कदम उठाते हुए गगरेट चौक से सभी प्रमुख सड़क मार्गों को नो-पार्किंग और नो-वैडिंग जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। हाल ही में डी. सी. द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद गगरेट के स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस फैसले को लेकर व्यापक चर्चा शुरू हो गई है।
व्यापारियों का मानना है कि यदि प्रशासन इस बार अपने निर्णयों को पूरी दृढ़ता से लागू कर पाया तो गगरेट की ट्रैफिक व्यवस्था में वर्षों से प्रतीक्षित सुधार संभव हो सकेगा, लेकिन यदि पहले की तरह कुछ दिन सख्ती के बाद ढील दे दी गई तो यह प्रयास भी कागजों तक सीमित होकर रह जाएगा। स्थानीय व्यापारी प्रिंस सुधेड़ा, निशांत निशु, अविनाश वर्मा, राजेश ठाकुर, नन्हा ठाकुर, विक्की जसवाल, अखिल, अनिल, सुनील, विपिन, संदीप, विकास शर्मा, मनीष और राकेश ने कहा कि इस बार असली परीक्षा प्रशासनिक मशीनरी की है।
आदेश अच्छे हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन इन्हें लागू करवाने में मजबूती दिखाता है या फिर कुछ रसूखदार और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों के दबाव में एक बार फिर कमजोर पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इसी तरह की अधिसूचनाएं जारी की गई थीं। बाजार में कई स्थानों पर नो-पार्किंग और नो-वैडिंग के बोर्ड लगाए गए, लेकिन कुछ ही दिनों में वे शोपीस बनकर रह गए। न तो नियमित निरीक्षण हुआ और न ही उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई। परिणामस्वरूप व्यवस्था फिर पुराने ढर्रे पर लौट आई।
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डी.सी. ऊना जतिन लाल ने कहा कि इस बार आदेशों को पूरी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा ताकि गगरेट क्षेत्र को लंबे समय से जूझ रही जाम की समस्या से स्थायी राहत मिल सके। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।