Edited By Jyoti M, Updated: 05 Mar, 2025 04:03 PM

नगर पंचायत अम्ब में रात्रि अम्ब-मुबारिकपुर मुख्य मार्ग पर दुकान के बाहर खड़ी एक निजी ड्राइविंग स्कूल की गाड़ी को चोर चुरा ले गए हैं। जानकारी के अनुसार ड्राइविंग स्कूल के संचालक रामपाल शर्मा ने बताया कि वह स्कूल के बाद गाड़ी वहीं पर खड़ी करते थे...
दौलतपुर चौक, (रोहित): नगर पंचायत अम्ब में रात्रि अम्ब-मुबारिकपुर मुख्य मार्ग पर चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ड्राइविंग स्कूल के बाहर से चोर गाड़ी चुराकर ले गया। संचालक रामपाल शर्मा ने बताया कि वह स्कूल के बाद गाड़ी वहीं पर खड़ी करते थे परंतु रात्रि करीब 9:30 बजे गाड़ी चोरी कर ली।
जब संचालक सुबह अपने दफ्तर आयो तो देखा कि गाड़ी अपनी जगह पर नहीं खड़ी थी। जिसके बाद उन्होनें तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली गई तो चोर गाड़ी चुराने के बाद मरवाड़ी बैरियर पर करीब 10:08 बजे तलवाड़ा की तरफ जाता दिखा और फिर उसके बाद तलवाड़ा दिखा परंतु अभी तक इसका कोई सुराग नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस के द्वारा गाड़ी की जांच की जा रही हैा।