ऊना शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद पर प्रशासन को मिल रहा व्यापक जन-समर्थन

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Dec, 2025 09:50 AM

una administration is getting widespread public support

जिलाधीश ऊना जतिन लाल द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं आम नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को ऊना शहर के नागरिकों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है।

ऊना। जिलाधीश ऊना जतिन लाल द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं आम नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को ऊना शहर के नागरिकों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। जिलाधीश के निर्देशानुसार प्रशासन ने हाल ही में शहर की सड़कों के किनारे लगी अवैध रेहड़ी-फेड़ी हटाने, दुकानदारों द्वारा अनियमित रूप से घेरकर उपयोग की जा रही सड़क को खाली करवाने तथा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाने की कार्रवाई प्रारम्भ की है।

इस पहल का उद्देश्य शहर में यातायात को सुचारू बनाना, जाम की समस्या को कम करना तथा पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना है। जिलाधीश की इस कार्रवाई को शहर के नागरिकों, व्यापारी वर्ग के जिम्मेदार प्रतिनिधियों और सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों ने इस कदम का जोरदार स्वागत करते हुए इसे शहर की व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया है। उन्होंने ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग देंगे तथा जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

लोग बोले...हर दिन जाम से मिली निजात, अच्छे काम में हम सब साथ

गांव अरनियाला के वरिष्ठ नागरिक संगठन के प्रधान राजेश सैनी और इंडियन एक्ससर्विस लीग ऊना के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति चन्द ने प्रशासन इस कदम की सराहना की है। इनका कहना है कि अवैध कब्जों और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनती थी, जिससे आम जनता, स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने प्रशासन के इस कदम के कारण प्रभावित किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का प्रावधान करने का सुझाव दिया है।  

इसके अलावा आम नागरिकों ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना की है। लोगों का कहना है कि प्रशासन का यह कदम लंबे समय से आवश्यक था और इससे शहर में अनुशासन, स्वच्छता व व्यवस्था कायम रहेगी। कई लोगों ने इस प्रकार की नियमित कार्रवाई जारी रखने की भी मांग की। लोगों ने कहा कि सड़कों से अवैध कब्जा हटने के बाद यातायात पहले की तुलना में काफी सहज हो गया है। जहां पहले घंटों जाम लगता था, अब वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो रही है। पैदल चलने वालों ने राहत जताते हुए कहा कि फुटपाथ और सड़क के किनारे साफ होने से अब सुरक्षित तरीके से चलना आसान हुआ है

पहले उन्हें वाहनों के बीच से निकलना पड़ता था, जिससे दुदुर्घटना का खतरा बना रहता था। कई दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने माना कि अवैध रेहड़ी-फेरी हटने से बाजार अधिक व्यवस्थित व साफ़-सुथरा दिखाई देने लगा है, जिससे खरीदारी का माहौल बेहतर हुआ है। लोगों ने सराहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटने से अब सड़कें और फुटपाथ अपने मूल उपयोग के लिए उपलब्ध हो सके हैं, जिससे शहर की सुंदरता भी बढ़ी है।

डीसी की अपील...सुव्यवस्था में करें सहयोग

जिलाधीश जतिन लाल ने कहा है कि जिले में सार्वजनिक सुविधाओं को सुचारू बनाने के लिए भीड़ भाड़ नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ज़िला के अन्य मुख्य बाजारों में भी यह मुहिम चलाई जाएगी। इस संबंध में स्थानीय व्यापार मंडलों से प्रस्ताव मांगे गये हैं। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम, पीडब्ल्यूडी और नगर निकायों को भी संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे शहर को सुंदर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रखने में प्रशासन का सहयोग करें और सड़क, फुटपाथ एवं पार्किंग नियमों का पालन करके जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!