Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 05:07 PM
उपमंडल अम्ब के तहत गांव सूरी के प्राचीन पीर बाबा मंदिर में दो पक्षों में अधिकार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी के तहत दो धड़ों में हुई मारपीट पर पुलिस ने क्राॅस केस दर्ज किया है।
अम्ब (अश्विनी): उपमंडल अम्ब के तहत गांव सूरी के प्राचीन पीर बाबा मंदिर में दो पक्षों में अधिकार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी के तहत दो धड़ों में हुई मारपीट पर पुलिस ने क्राॅस केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक तरफ से 19 आरोपियों और दूसरी तरफ से मिली शिकायत पर 21 आरोपियों के खिलाफ बनती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार एक तरफ से शिकायतकर्त्ता ग्राम पंचायत सूरी के प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि मैं दो लोगों के साथ मंदिर में गेट बंद करके बैठा था। तब दो पुलिस के अधिकारी मेरी शिकायत पर छानबीन करने आए थे और उनके लिए हमने गेट खोला। इसी बीच पीछे से उसी वक्त मन्दिर के अन्दर आकर महिलाओं सहित 19 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जब मेरी पत्नी और मेरे बेटे को इस बारे में पता चला और वे वहां पहुंचे तो उनके ऊपर भी हमला किया जिससे उन्हें भी चोटें आई हैं। मेरी पत्नी गंभीर रोग से पीड़ित है और वह इनके हमले के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी। लोगों ने बीच बचाव करके हम दोनों को उनके चंगुल से छुड़ाया। प्रधान ने आरोप लगाया है कि उक्त लोग मुझे और मेरे परिवार को मारने की धमकी देते हैं और आए दिन मन्दिर पर जबरन कब्जा करने के लिए मारपीट करते हैं।
उधर, दूसरी तरफ से प्रताप सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी सूरी ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि मैं पीरा बाबा दरबार में माथा टेकने जाता हूं। रविवार सायं जब मैं माथा टेकने गया तो ग्राम पंचायत प्रधान, महिलाओं सहित 21 आरोपियों ने हमारे साथ मारपीट की। उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों ने उसके बेटे के साथ भी मारपीट की।
उसने आरोप लगाया कि मारपीट में हम दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने मारपीट में घायल हुए लोगों का सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली शिकायत के आधार पर मारपीट की बनती धाराओं के अंतर्गत क्राॅस केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।