Edited By Vijay, Updated: 28 Sep, 2025 07:41 PM

कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन पर पट्टा के पास एक ट्रक और कार की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवारों ने कथित रूप से ट्रक चालक का अपहरण कर लिया।
बिलासपुर (बंशीधर): कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन पर पट्टा के पास एक ट्रक और कार की टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवारों ने कथित रूप से ट्रक चालक का अपहरण कर लिया। पंडोह पुलिस की तत्परता से चालक को सुरक्षित छुड़ाया गया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार सुई सुराड़ निवासी अजय कुमार बीती रात पंजाब से खाली ट्रक (एचपी 24के-0433) लेकर वापस लौट रहा था। रात लगभग 11 बजे पट्टा के पास ट्रक की एक पंजाब नंबर की कार से टक्कर हो गई, जिससे कार को नुक्सान हुआ। विवाद के दौरान कार सवारों ने नौणी के पास ट्रक रोककर अजय से नुक्सान की भरपाई मांगी। चालक ने मालिक से बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया तो आरोपी बहाने से अजय को जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर पंडोह की ओर ले गए।
रास्ते में एक ढाबा मालिक ने अजय को संदिग्ध हालत में देखा और शक होने पर पूछताछ की। अजय ने पूरी बात बताई, जिस पर ढाबा मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पंडोह पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को दबोच लिया और ट्रक चालक को सुरक्षित छुड़ाया। उधर, डीएसपी मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने घटना की पुष्टि की है।