Edited By Vijay, Updated: 11 Jul, 2025 05:15 PM

जिला लाहौल-स्पीति पुलिस ने मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और मजबूत करते हुए सरचू चैक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
कुल्लू (संजीव): जिला लाहौल-स्पीति पुलिस ने मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को और मजबूत करते हुए सरचू चैक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मंडी से लेह की ओर जा रहे एक ट्रक (एचपी 24ई-2740) अवैध रूप से शराब की बड़ी खेप लदी हुई है। सूचना मिलते ही थाना केलांग प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने ट्रक को सरचू चैक पोस्ट पर रोका। स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में ट्रक की तलाशी ली गई ताे उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
सीमैंट के बैगों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब
पुलिस जांच में पाया गया कि ट्रक में कुल 235 पेटियां अंग्रेजी शराब की लदी थीं, जिनमें प्रत्येक पेटी में 750 मिलीलीटर की 12 बोतलें थीं। इन पेटियों को बड़ी चालाकी से ट्रक में लदे 250 बैग सीमैंट के नीचे छिपाकर रखा गया था, ताकि जांच के दौरान संदेह न हो।
शराब का परमिट नहीं दिखा पाया चालक
ट्रक चालक की पहचान देवेंद्र (36 पुत्र कृपाल सिंह, निवासी गांव बगा, डाकघर स्यांज, तहसील चच्योट ल जिला मंडी के रूप में हुई है। जब चालक से शराब के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह वैध परमिट अथवा लाइसैस प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39(1)(a) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और ट्रक, शराब और सीमैंट की पूरी खेप को जब्त कर सीज कर दिया है।
तस्करी नैटवर्क की जांच शुरू
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह शराब राज्य की सीमा पार लेह पहुंचाई जा रही थी, जिससे अंदेशा है कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहा है। पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है, ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके।
अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर : एसपी
लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक इल्मा अफराेज ने कहा कि जिले के संवेदनशील क्षेत्रों विशेषकर मनाली–लेह मार्ग पर निरंतर गश्त, नाकाबंदी और औचक जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। भविष्य में भी मादक पदार्थों और शराब तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।