Edited By prashant sharma, Updated: 30 Jul, 2021 05:31 PM

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिहुंता इकाई द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नूरपुर जिला संगठन मंत्री अमन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष देशराज ने कहा कि 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं।
चम्बा (काकू): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिहुंता इकाई द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नूरपुर जिला संगठन मंत्री अमन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष देशराज ने कहा कि 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 15 अगस्त, 2021 से स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इसी कड़ी में तय किया है कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनमानस को साथ लेते हुए 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक गांव में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। सिहुंता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया तथा सिहुंता इकाई ने 50 गांवों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य लिया। इस मौके पर नितिन कुमार, सुनील, हरीश, सचिन देशराज प अभिषेक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।