Edited By Jyoti M, Updated: 18 May, 2025 12:18 PM

जोगिन्द्रनगर में शनिवार को आए भारी तूफान के दौरान एक बड़ा पेड़ चलती स्कूटी पर गिर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से पेड़ हटाकर युवक को निकाला गया और निजी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया गया।
जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा)। जोगिन्द्रनगर में शनिवार को आए भारी तूफान के दौरान एक बड़ा पेड़ चलती स्कूटी पर गिर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से पेड़ हटाकर युवक को निकाला गया और निजी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल युवक की पहचान राजमल ठाकुर के रूप में हुई है, जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं और नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर जा रहा था। वहीं जोगिंदरनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।