चुवाड़ी के चुड़ाना में मलबे में दबने से दंपति व बेटे की दर्दनाक मौत

Edited By Kaku Chauhan, Updated: 20 Aug, 2022 11:20 AM

traumatic death of couple and son due to being buried under rubble

जिला चम्बा के चुवाड़ी क्षेत्र के चुड़ाना गांव में घर के भीतर मलबा घुस जाने के कारण पति पत्नी तथा एक बेटे की मौत हो गई। इस दंपती का एक बेटा अपनी दादी के साथ पक्के मकान में सोया था। वह सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय चमारु उर्फ भोला, अपनी...

चुवाड़ी (पुनीत शर्मा): जिला चम्बा के चुवाड़ी क्षेत्र के चुड़ाना गांव में घर के भीतर मलबा घुस जाने के कारण पति पत्नी तथा एक बेटे की मौत हो गई। इस दंपती का एक बेटा अपनी दादी के साथ पक्के मकान में सोया था। वह सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय चमारु उर्फ भोला, अपनी पत्नी बीना तथा बड़े बेटे अजय के साथ स्लेटपोश मकान में सोया था। वहीं देर रात भारी बारिश के कारण मलबा घर के अंदर जा घुसा।

मलबे के चपेट में सोते हुए तीनों आ गए तथा उनकी मौत हो गई। मलबा इतना ज्यादा था कि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक महिला का शव बरामद हो गया है जबकि पिता व पुत्र का शव अभी नहीं मिला है।   इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई। ग्रामीण शवों की तलाश में जुटे हुए हैं। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि महिला का शव मिल गया है जबकि अन्य के तलाश जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!