Edited By Vijay, Updated: 27 Jun, 2023 10:33 PM

राज्य सरकार ने मंगलवार देर सायं प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत स्टडी लीव से लौटे आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर को एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा है, साथ ही मानसी सहाय ठाकुर को सरकार ने...
शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने मंगलवार देर सायं प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत स्टडी लीव से लौटे आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर को एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा है, साथ ही मानसी सहाय ठाकुर को सरकार ने श्रम आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा का जिम्मा सौंपा है। उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति को सामान्य उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। पंकज राय को विशेष सचिव योजना के दायित्व से भारमुक्त कर दिया है। सचिव तकनीकी शिक्षा शुभकरण सिंह को हिम ऊर्जा के सीईओ का कार्यभार सौंपा गया है। पावर कार्पोरेशन के निदेशक कार्मिक एवं वित्त अमित कुमार को बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक एवं वित्त का कार्यभार सौंपा गया है। उन्हें उद्योग विभाग में कंट्रोलर स्टोर का भी अतिरिक्त काम सौंपा गया है। एडीसी शिमला शिवम प्रताप सिंह को पावर कार्पोरेशन के निदेशक कार्मिक एवं वित्त व एमडी जीआईसी अभिषेक वर्मा को एडीसी शिमला लगाया है।

इन 9 एचएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
सरकार ने जिन 9 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं, उनमें शिमला नगर निगम के आयुक्त आशीष कुमार कोहली को सचिव राज्य परिवहन आथॉरिटी नियुक्त किया है। हेमिस नेगी को हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि मार्कीटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजीव कुमार को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव तैनात किया है। इसके अलावा वह हिमाचल प्रदेश बिल्डिंग एवं अन्य कामगार कल्याण वैल्फेयर बोर्ड के सीईओ का काम भी देखेंगे। वह दिले राम को इस पद से भारमुक्त करेंगे। मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक रहे नरेश ठाकुर को सरकार ने राज्य परियोजना निदेशक प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा वह अतिरिक्त आयुक्त ट्रांसपोर्ट का भी काम देखेंगे। मिल्कफैड के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र कुमार को शिमला नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया है। आयुष विभाग के अतिरिक्त निदेशक टशी संडूप को स्वस्थ विभाग के अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के जनरल मैनेजर अजीत कुमार भारद्वाज को सरकार ने हिप्पा के अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। हिप्पा के अतिरिक्त निदेशक ज्योति राणा को एडीएम प्रोटोकॉल शिमला तैनात किया है। उन्होंने राहुल चौहान को इस पद से भारमुक्त करेंगे। साथ ही सरकार ने विकास सूद को एमडी मिल्कफैड नियुक्त किया है। वह इससे पहले अतिरिक्त आयुक्त परिवहन का काम देख रहे थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here