Chamba: सुल्तानपुर में ट्रैक्टर मैकेनिक की जहरीला पदार्थ खाने से माैत! पुलिस जांच में जुटी

Edited By Vijay, Updated: 30 May, 2025 06:46 PM

tractor mechanic dies after consuming poisonous substance

चम्बा शहर के सुल्तानपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई। व्यक्ति की माैत की आशंका जहरीली वस्तु का सेवन करने से हुई बताई जा रही है।

चम्बा (रणवीर): चम्बा शहर के सुल्तानपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई। व्यक्ति की माैत की आशंका जहरीली वस्तु का सेवन करने से हुई बताई जा रही है। मृतक की पहचान सुनील कुमार (53) पुत्र हंस राज निवासी गांव व डाकघर सदवां, तहसील नूरपुर व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मेडिकल काॅलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है तथा मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के सुनील कुमार सुल्तानपुर में ट्रैक्टर मैकेनिक का काम करता था और यहां किराए के कमरे में रहता था। वीरवार को रोजाना की तरह वह अपना काम खत्म करके अपने कमरे में चला गया, जिसके बाद सुबह दरवाजा नहीं खोला। मकान मालिक और आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सुनील कुमार अचेत अवस्था में पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रही थी।

पुलिस की टीम सुनील को मेडिकल काॅलेज चम्बा ले आई, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुल्तानपुर के एएसआई उत्तम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर लोगों व परिजनों के बयान दर्ज किए। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। मेडिकल काॅलेज चम्बा के एमएस डाॅ. जालम ने बताया कि मेडिकल काॅलेज लाने से पहले ही सुनील की मौत हो गई थी। आरंभिक जानकारी के मुताबिक किसी जहरीली वस्तु का सेवन करने से व्यक्ति की मौत हुई है। इस बारे में जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!