Edited By Kuldeep, Updated: 02 Aug, 2025 09:47 PM

सराज के सकरैण गांव में आपदा के 34 दिन बाद 9 घरों में बिजली पुन: बहाल हो गई है। ग्रामीणों ने इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया है।
थुनाग (ख्यालीराम): सराज के सकरैण गांव में आपदा के 34 दिन बाद 9 घरों में बिजली पुन: बहाल हो गई है। ग्रामीणों ने इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की अनुपलब्धता के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब राहत मिली है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि समस्याओं का सामना न करना पड़े। युद्ध स्तर पर किए जा रहे राहत कार्यों में ग्रामीणों ने भी बड़ा सहयोग किया है।
बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बाद अब शकरैन गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई है। एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने बताया कि आपदा के दौरान लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभागों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। विद्युत की कई लाइनें तबाह हो गईं तथा कई ट्रांसफार्मर आपूर्ति और तकनीकी कारणों से ठप्प हो गए हैं, जिन्हें रिस्टोर करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सकरैण गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।