Edited By Kuldeep, Updated: 28 Oct, 2024 03:53 PM
चम्बा में कूड़ा व मक फैंककर रावी को दूषित करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चम्बा (रणवीर): चम्बा में कूड़ा व मक फैंककर रावी को दूषित करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद ने एनएच किनारे हॉटस्पॉट स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के साथ लोहे के जाले लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब कोई भी रात को चोरी-छिपे रावी को मटमैला नहीं कर पाएगा। चम्बा शहर के साथ बालू, सुल्तानपुर परेल समेत अन्य स्थानों को जाले लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। लंबे समय से अवैध तरीके से रावी किनारे डंपिंग कर नदी को दूषित किया जा रहा है।
निजी कार्यों का टनों के हिसाब से मलबा भरमौर- पठानकोट एनएच पर सुल्तानपुर हैलीपैड, परेल, बालू पुल व बस स्टैंड के पास शीतला पुल के पास फैंका जा रहा है। रावी में मलबा फैंककर पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इससे रावी व उसकी सहायक नदियों का पानी दूषित हो रहा है। नियमों को ताक पर रखकर नदियों के किनारे मलबा डंप किया जा रहा है।
रावी किनारे हॉटस्पॉट पर लगेंगे लोहे के जाले : सीमा
सुल्तानपुर वार्ड पार्षद सीमा कुमारी ने बताया कि हॉटस्पॉट पर लोहे के जाले लगाने का कार्य शुरू किया गया है। जल्द ही कार्य को पूरा हो जाएगा। वहीं यहां लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here