Edited By Rahul Rana, Updated: 29 Jul, 2024 12:41 PM
सावन मास के दूसरे मेले के दिन ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में भगवान भोलेनाथ के दर पर हजारों लोगों ने शीश झुकाया तथा श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा । मंदिर के द्वार खोलने से पहले ही श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगना शुरू कर दिया ।
पपरोला: सावन मास के दूसरे मेले के दिन ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में भगवान भोलेनाथ के दर पर हजारों लोगों ने शीश झुकाया तथा श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा । मंदिर के द्वार खोलने से पहले ही श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगना शुरू कर दिया । सुबह करीब 4 बजे मंदिर के द्वार खोले गए द्वार के खुलते ही जयकारों से मंदिर गूंज उठा। हल्की बूंदाबांदी के बीच श्रद्धालुओं ने खीर गंगा घाट पर पवित्र स्नान किया । इसके पश्चात लंबी लाइनों में लगकर शिव मंदिर में शिव शक्ति (भगवान शिव तथा मां पार्वती) पर बेल पत्री ,पंचामृत, फल, फूल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
यह लाइनें मंदिर परिसर में घूमती हुई बाहर कमेटी कार्यालय तक लगी हुई थी। बरसात के मद्देनजर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मंदिर परिसर में वाटर प्रूफ टेंट का प्रबंध, मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए लगाई गई लाइनों तथा यातायात सुविधा को बहाल रखने तथा खीर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किया गया था।
मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम बैजनाथ देवी चंद ठाकुर व मंदिर न्यासियों ने व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश झुकाया है।