Edited By Rahul Singh, Updated: 11 Aug, 2024 02:54 PM
बीती रात चोर गग्गल के वार्ड-5 के निवासी वीर सिंह (जो फगवाड़ा में रहते हैं) के मकान की खिड़की तोड़ कर घर में घुसे। चोरों ने कपड़े, स्टोव, पीतल के बर्तन तथा ट्रंक में रखे नोटों के हार पर हाथ साफ किया। चोरी हुए नुक्सान का अनुमान 30 हजार रुपए आंका जा...
कांगड़ा (अनजान): बीती रात चोर गग्गल के वार्ड-5 के निवासी वीर सिंह (जो फगवाड़ा में रहते हैं) के मकान की खिड़की तोड़ कर घर में घुसे। चोरों ने कपड़े, स्टोव, पीतल के बर्तन तथा ट्रंक में रखे नोटों के हार पर हाथ साफ किया। चोरी हुए नुक्सान का अनुमान 30 हजार रुपए आंका जा रहा है। इस घटना में रोचक मोड़ शनिवार सुबह तब आया जब कुछ गांव वालों ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया।
एक अन्य मामले में डिग्री कालेज मटौर के बाहर लगे सी.सी.सी.टी. कैमरे में 2 युवक वहां सड़क किनारे एक रेहड़ी से चनों का बड़ा पतीला चुरा कर मोटरसाइकिल पर भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस संदर्भ में गग्गल पुलिस थाना प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस इस संबंध में 2 युवकों से पूछताछ कर रही है।