Edited By Jyoti M, Updated: 06 Jan, 2025 10:25 AM
टांडा-इंदौरा सड़क पर क्षमता से अधिक खनन मैटीरियल भरकर पंजाब जा रहा ओवरलोड टिप्पर टांडा गांव में पलट गया। हादसे में कोई जान-माल का नुक्सान नहीं हुआ है।
ठाकुरद्वारा, (गगन): टांडा-इंदौरा सड़क पर क्षमता से अधिक खनन मैटीरियल भरकर पंजाब जा रहा ओवरलोड टिप्पर टांडा गांव में पलट गया। हादसे में कोई जान-माल का नुक्सान नहीं हुआ है।
गांव निवासी राहुल मन्हास ने बताया कि यह टिप्पर जैसे ही उनके खेत के पास पहुंचा तो चालक टिप्पर से अपना संतुलन खो बैठा और टिप्पर खेत में जा पलटा। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोडिंग ट्रकों की आवाजाही पर लगाम लाई जाए।