Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jan, 2025 06:55 PM
मणिकर्ण क्षेत्र में एक होटल के कैश काऊंटर से होटल का मैनेजर 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू (शम्भू): मणिकर्ण क्षेत्र में एक होटल के कैश काऊंटर से होटल का मैनेजर 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मणिकर्ण पुलिस थाना के अंतर्गत होटल चला रहे अमन कुमार निवासी सैर जिला कांगड़ा ने शिकायत की है कि उसने गुजरात के नीरव पटेल को अपने होटल में बतौर मैनेजर तैनात किया है।
नीरव पटेल होटल के कैश काऊंटर से 5 लाख रुपए ले गया है। जब से कैश काऊंटर से रुपए गायब हैं तभी ने आरोपी भी गायब है। उसने अपने स्तर पर आरोपी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। आरोपी फोन काॅल भी रिसीव नहीं कर रहा है। मणिकर्ण के थाना प्रभारी संजीव वालिया ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।