Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 09:34 PM
नेर घरबासडा पंचायत के नेर गांव के स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से चोर दानपात्र उखाड़कर ले गए हैं।
जोगिंद्रनगर (विनोद): नेर घरबासडा पंचायत के नेर गांव के स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से चोर दानपात्र उखाड़कर ले गए हैं। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोग पूजा-अर्चना के लिए गए तो मंदिर परिसर को अस्त-व्यस्त पाया गया और दानपात्र भी गायब था। चोरों ने असली गहनों के चक्कर में भगवान को चढ़ाए आर्टिफिशियल गहनों पर भी अपना हाथ साफ कर दिया। मंदिर कमेटी ने बस्सी पुलिस चौकी में इस चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।