Edited By Rahul Singh, Updated: 15 Aug, 2024 10:04 AM
राजधानी शिमला में महिलाओं के गले से चेन चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। बता दें कि शिमला के गंज बाज़ार में शिव मंदिर में शातिरों ने दिन दहाड़े भीड़ में मंदिर में पूजा अर्चना करने आई एक महिला की गले की चेन चुरा डाली। जिसकी पूरी वारदात मंदिर के अंदर लगे...
शिमला। राजधानी शिमला में महिलाओं के गले से चेन चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। बता दें कि शिमला के गंज बाज़ार में शिव मंदिर में शातिरों ने दिन दहाड़े भीड़ में मंदिर में पूजा अर्चना करने आई एक महिला की गले की चेन चुरा डाली। जिसकी पूरी वारदात मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
शातिरों ने दांत से काटी चेन
पीड़िता माधुरी देवी ने बताया कि वह मंदिर में आई हुई थी ओर मंदिर में काफी भीड़ थी जिसके कारण शातिरों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनके गले से दांत मारकर चेन चुरा ली। माधुरी देवी ने बताया कि शातिर मंदिर के आसपास महिलाओं के आभूषणों पर नजर रखते हैं।
यह भी पढ़ें- विशिष्ट सेवा के लिए हिमाचल की एएसआई रंजना को राष्ट्रपति पदक, 50 लापता बच्चों को पहुंचाया था घर
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना सदर को दे दी है और शातिरों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।