Edited By Kuldeep, Updated: 10 Nov, 2024 10:48 PM
पहाड़ों की रानी शिमला रविवार को देश-विदेश से आए पर्यटकों से गुलजार हो रही है। इस दौरान काफी संख्या में पर्यटकों ने घूमने का लुत्फ उठाया।
शिमला (अभिषेक): पहाड़ों की रानी शिमला रविवार को देश-विदेश से आए पर्यटकों से गुलजार हो रही है। इस दौरान काफी संख्या में पर्यटकों ने घूमने का लुत्फ उठाया। इन दिनों उत्तर भारत के अलावा पश्चिम बंगाल सहित दक्षिण भारत सहित विदेशों से भी काफी संख्या में पर्यटक शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से कालका से शिमला के लिए चल रही ट्रेनों में ऑक्यूपैंसी अच्छी रह रही है।
शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय मौसम ठंडा हो गया है। हालांकि दिन के समय अच्छी धूप खिल रही है। मौसम घूमने के लिए बेहद उपयुक्त बना हुआ है और इसी के चलते बीते शनिवार की तरह रविवार को भी काफी संख्या में पर्यटकों ने घूमने का भरपूर लुत्फ उठाया। दिन भर पर्यटकों की अधिक भीड़ शिमला के रिज मैदान, माल रोड सहित अन्य मुख्य स्थानों पर देखने को मिली।
शिमला के अलावा कुफरी, नारकंडा, नालदेहरा आदि पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की आवाजाही अधिक देखने को मिली। हालांकि अभी वीकैंड पर ही पर्यटकों की आमद में अधिक इजाफा हो रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में उम्मीद है कि सप्ताह पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।