मनाली की वादियों में शूट हुईं थीं बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर की ये 6 फिल्में

Edited By Vijay, Updated: 30 Apr, 2020 06:51 PM

these 6 movies of bollywood star rishi kapoor were shoot in manali

बॉलीवुड स्टार कलाकार ऋषि कपूर का पर्यटन नगरी मनाली से गहरा नाता रहा है। ऋषि कपूर शूटिंग के सिलसिले में कई बार मनाली आए हैं और उनकी आधा दर्जन से अधिक फिल्में मनाली की वादियों में ही शूट की गई हैं। हिना, जिंदादिल, फना, साजन की बाहों में, साहिबा और...

मनाली (ब्यूरो): बॉलीवुड स्टार कलाकार ऋषि कपूर का पर्यटन नगरी मनाली से गहरा नाता रहा है। ऋषि कपूर शूटिंग के सिलसिले में कई बार मनाली आए हैं और उनकी आधा दर्जन से अधिक फिल्में मनाली की वादियों में ही शूट की गई हैं। हिना, जिंदादिल, फना, साजन की बाहों में, साहिबा और दरार फिल्म की शूटिंग को लेकर ऋषि कपूर मनाली आए थे और हिना फिल्म की शूटिंग को लेकर वह कुल्लू-मनाली की वादियों में लंबे समय तक रुके थे। उस समय ऋषि मनाली के स्तरीय होटल सनशाइन में ठहरे थे। होटल के मालिक धर्म चंद ने बताया कि ऋषि कपूर जिंदादिल फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार मार्च तथा दूसरी बार सितम्बर महीने में आए थे और जब भी मनाली आते थे तो हमेशा प्रकृति में रहना पसंद करते थे। फिल्म यूनिट के साथ भी बहुत सादगी से रहते थे।
PunjabKesari, Film Shooting Image

मोहन की चाट के दीवान थे ऋषि कपूर

मनाली के मशहूर दिल्ली चाट भंडार के संचालक मोहन लाल ने बताया कि उनके पसंदीदा स्टार ऋषि कपूर जब भी मनाली आते थे तो उनके हाथों की चाट खाना नहीं भूलते थे। स्थानीय को-ऑर्डीनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि उन्हें भी 2006 में फना फिल्म में ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि मनाली के सोलंग नाला, कोठी, नग्गर, रायसन व इसके आसपास के क्षेत्रों में ऋषि कपूर पर कई दृश्य फिल्माए गए थे। उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर के निधन से कुल्लू-मनाली में भी शोक की लहर है।
PunjabKesari, Film Team Image

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने जताया दुख

बॉलीवुड स्टार कंगना रणौत ने स्टार अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्विटर पर शोक जताते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा झटका लगा है। बुधवार को इरफान खान के जाने का गम अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि गुरुवार को एक और दिग्गज अलविदा कह गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!