Edited By Vijay, Updated: 22 Jul, 2025 12:47 PM

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। चंडीगढ़-मनाली फाेरलेन सोमवार को मंडी जिले के दवाड़ा, जलोगी व बनाला के पास हुए भूस्खलन के बाद से अब तक बंद पड़ा है।
मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। चंडीगढ़-मनाली फाेरलेन सोमवार को मंडी जिले के दवाड़ा, जलोगी व बनाला के पास हुए भूस्खलन के बाद से अब तक बंद पड़ा है। सड़क से अभी तक मलबा नहीं हटाया जा सका, जिसके चलते सैंकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। हालांकि छोटे वाहनों को कमांद वाया कटौला निकाला जा रहा है परंतु बड़े वाहन अभी भी इसी फोरलेन में दोनों तरफ फंसे हुए हैं। फोरलेन को खोलने के लिए मौके पर मशीनरी तैनात कर दी है परंतु लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते सड़क को बहाली करने में देरी हो सकती है।

सब्जी लेने कुल्लू जाने वाले व्यापारियों ने बताया कि उन्हें 2 दिन यहां पर फंसे हुए हो गए हैं अगर वह वाया कटौला से जाते हैं तो वहां पर भी तंग रास्ता है और वहां पर भी रास्ता बंद होने का खतरा रहता है। वही पंडोह चौकी इंचार्ज अनिल कटोच ने बताया कि भारी बारिश के चलते पिछले कल से यह फोरलेन बंद है। उन्होंने कहा कि यहां पर पुलिस जवानों की तैनाती भी कर दी है और सड़क को बहाल करने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है। जल्द ही फोरलेन को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि छोटे वाहनों को वाया कमांद और कटौला से भेजा जा रहा है और बड़े वाहन अभी भी यहीं पर पिछले कल से फंसे हुए हैं। मंडी जिला में बारिश के चलते 244 सड़के अभी भी बंद हैं, वहीं 312 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप्प हैं। वहीं बारिश के चलते 49 पेयजल स्कीमें भी बाधित हैं।