Edited By Jyoti M, Updated: 08 Mar, 2025 03:33 PM

33 के.वी. लाइन हरिपुर से नगरोटा सूरियां की उचित मुरम्मत हेतु साथ लगती पेड़ की टहनियों की कटाई 11 मार्च मंगलवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक की जाएगी। इस दिन 33 के. वी. लंज, 11 के.वी. नगरोटा सूरियां, 11 के.वी. बरियाल, 11 के.वी. मसरूर, 11 के.वी....
नगरोटा सूरियां, (ब्यूरो): 33 के.वी. लाइन हरिपुर से नगरोटा सूरियां की उचित मुरम्मत हेतु साथ लगती पेड़ की टहनियों की कटाई 11 मार्च मंगलवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक की जाएगी।
इस दिन 33 के. वी. लंज, 11 के.वी. नगरोटा सूरियां, 11 के.वी. बरियाल, 11 के.वी. मसरूर, 11 के.वी. कटोरा, 11 के.वी. घाड़ जरोट के गांव नगरोटा सूरियां, बासा, बलोड़, सुकनाड़ा, खव्वल, बरियाल, नंदपुर, स्पेल, कलरू, घेरा, सकरी, गलुआ, अमलेला, जरोट, बलदोआ, बझेरा, समलेटा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड उपमंडल नगरोटा सूरियां के सहायक अभियंता कपिल देव ने दी।