Edited By Kuldeep, Updated: 15 Nov, 2024 05:44 PM
ठियोग मंडल के तहत रहीघाट में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी के द्वारा सड़क पर चल रही बकरियों को कुचलने का मामला संज्ञान में आया है जिसे लेकर बकरी मालिक द्वारा पुलिस थाना ठियोग में मामला दर्ज करवाया गया है।
ठियोग (मनीष): ठियोग मंडल के तहत रहीघाट में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी के द्वारा सड़क पर चल रही बकरियों को कुचलने का मामला संज्ञान में आया है जिसे लेकर बकरी मालिक द्वारा पुलिस थाना ठियोग में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशिंदर पाल पुत्र पानू सिंह, निवासी ग्राम धंधरावडी पो. एवं तहसील-कवार, जिला शिमला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि शुक्रवार को वह और संतोष ठेकेदार के कर्मचारी तेनजन शेरिंग पुत्र स्व. मिदुप राम, गांव रारंग, जिला किन्नौर सोलन की ओर जा रहे थे।
जब वे बकरियों के साथ राहीघाट ठियोग पहुंचे, तो एक वाहन क्रमांक एच.पी. 09 बी -2953 काले रंग की थार शिमला की ओर से आई और सड़क के बीच और किनारे चल रही बकरियों को कुचल दिया। इससे उसकी चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 10 बकरियों के पैरों और शरीर पर चोटें आईं और चालक वाहन समेत मौके से भाग गया। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा धारा 325, 125 बीएनएस और 184, 187 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।