Edited By prashant sharma, Updated: 29 Aug, 2021 03:39 PM
जिला किन्नौर के निगुलसरी के पास भू-स्खलन से पहाड़ी से लगातार छोटे-2 पत्थर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर गिर रहे हैं जिससे आने-जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों को नुकसान होने के खतरे व जान-माल की सुरक्षा को खतरा है।
रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर के निगुलसरी के पास भू-स्खलन से पहाड़ी से लगातार छोटे-2 पत्थर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर गिर रहे हैं जिससे आने-जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों को नुकसान होने के खतरे व जान-माल की सुरक्षा को खतरा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा यह फैंसला लिया गया है कि 30 अगस्त को एनएच (हि० प्र० लोक निर्माण विभाग) द्वारा अन्य विभागों के समन्वय से उपरोक्त क्षेत्र के ऊपर पहाड़ी में स्थित लूज छोटे व बड़े पत्थरों को गिराया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र को आवागमन के लिए सुरक्षित किया जा सके।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि पहाड़ी से पत्थरों को गिराने के चलते 30 अगस्त सोमवार को प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपरोक्त भू-स्खलन क्षेत्र निगुलसरी के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उपायुक्त ने सभी लोगों से यह अनुरोध है कि 30 अगस्त सोमवार को प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच निगुलसरी के समीप उपरोक्त भू-स्खलन क्षेत्र से आवाजाही न करें। तथा अपने आने-जाने की योजना में उपरोक्त प्रतिबन्ध के अनुसार बदलाव तय करें तथा इसके लिए प्रशासन का सहयोग करें।