Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 04:02 PM

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर जिला टोली ने संगठनात्मक अनुशासन व आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को गंभीरता से लेते हुए 2 पदाधिकारियों तुषार धीमान इकाई सचिव हमीरपुर व प्रवीण शर्मा इकाई अध्यक्ष गौतम कालेज को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया...
हमीरपुर (राजीव) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर जिला टोली ने संगठनात्मक अनुशासन व आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को गंभीरता से लेते हुए 2 पदाधिकारियों तुषार धीमान इकाई सचिव हमीरपुर व प्रवीण शर्मा इकाई अध्यक्ष गौतम कालेज को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के जिला कार्यालय मंत्री हर्ष चौहान ने कहा कि उक्त पदाधिकारी राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए तथा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रमों में शामिल हुए, संगठन की कार्य पद्धति का अनुसरण नहीं करना, संगठनात्मक कार्यों को छोड़कर राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों में शामिल हुए, जोकि परिषद की परंपरा व आचार संहिता के विपरीत है, जिसके चलते दोनों पदाधिकारियों को संगठन की सभी जिम्मेदारियों, सदस्यता व दायित्वों से मुक्त कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इन दोनों निष्कासित पदाधिकारियों का आगे किसी भी प्रकार की बैठक, कार्यक्रम, आयोजन अथवा निर्णय प्रक्रिया में कोई सहभाग नहीं होगा व उनके सभी दायित्व तत्काल प्रभाव से समाप्त माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि एबीवीपी अपने अनुशासन एवं संगठनात्मक मर्यादा को सर्वोपरि रखती है, इसलिए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या संगठन विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।