Edited By Kuldeep, Updated: 22 Aug, 2022 07:38 PM

मारंडा व आसपास के गांवों में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अरला पंचायत के बल्ला गांव में प्रीतम चंद के घर से चोर लगभग 9 लाख रुपए के गहने व नकदी चोरी कर रफूचक्कर हो गए।
मारंडा (पवनेश): मारंडा व आसपास के गांवों में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अरला पंचायत के बल्ला गांव में प्रीतम चंद के घर से चोर लगभग 9 लाख रुपए के गहने व नकदी चोरी कर रफूचक्कर हो गए। चोरों ने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि घर के लोगों को घटना का पता सुबह चला।
एसएचओ भवारना प्रताप सिंह ने बताया कि प्रीतम चंद के घर के सभी सदस्य साथ लगते दूसरे घर में सोए थे। चोरों ने ताला तोड़ कर अंदर रखी अलमारी तोड़कर 12 तोले सोना, 60 तोले चांदी व 39,000 रुपए की नकदी चुरा ली। चोरों ने पंचायत की न्यू रामनगर कालोनी में एएसआई मनोज कुमार के घर का भी ताला तोड़ा, जहां से चोर एक पुराने मोबाइल के अलावा कुछ नहीं ले जा सके। घटना के समय मनोज कुमार घर से बाहर थे। भवारना पुलिस ने दोनों जगह जांच आरंभ कर दी है। इससे पहले शनिवार रात को चोर मारंडा से कार चुरा कर ले गए थे। इसी महीने खलेट वार्ड में भी चोरों ने 2 घरों को निशाना बनाकर गहने व नकदी चोरी की है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here