Edited By Vijay, Updated: 24 Nov, 2022 09:40 PM

पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत चोरों ने 2 घरों में सेंधमारी की। इसमें से एक घर से लाखों रुपए के आभूषण व अन्य सामान उड़ा ले गए हैं। चोरों ने रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले कि ग्रामीणों को भनक लगती चोर घटना को अंजाम देकर अंधेरे में...
चुवाड़ी (पुनीत): पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत चोरों ने 2 घरों में सेंधमारी की। इसमें से एक घर से लाखों रुपए के आभूषण व अन्य सामान उड़ा ले गए हैं। चोरों ने रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले कि ग्रामीणों को भनक लगती चोर घटना को अंजाम देकर अंधेरे में फरार हो गए। ग्राम पंचायत जतरून के गांव भोलग के पुन्नू राम पुत्र होशियार सिंह के घर पर रात करीब 1.30 बजे चोरी हुई है। पुन्नू राम को गांव के ही कुलदीप सिंह पुत्र बिशनू राम ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि उसके घर में चोर घुसे थे। तब वे कुलदीप के घर की तरफ चले गए। यहां से लौट कर जब पुन्नू राम की पत्नी घर की ऊपरी मंजिल में पहुंची तो उसने देखा कि कमरे की अलमारी खुली है और घर का सारा सोना चोर ले गए हैं। चोरी की भनक लगते ही महिला ने अपने पति पुन्नू राम को फोन पर सूचना दी कि घर में चोरी हुई है। गांव वाले चोरों के पीछे भी भागे लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई भी हाथ नहीं लगा। देर रात ग्रामीणों ने पुलिस को भी फोन के माध्यम से सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटा कर जांच जारी कर दी है।
चोर पुन्नू राम के घर से उसकी पत्नी तथा बहू के करीब 8 से 10 तोले सोने के गहने चुरा ले गए। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। चोरी की घटना को अंजाम देने में 4 से 5 लोग शामिल थे तथा रात को कुछ लोगों ने उन्हें गांव से नीचे उतरते भी देखा लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जा सका। लिहाजा अब पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी आदि खंगाल रही है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना चुवाड़ी के प्रभारी एसआई रशपाल सिंह ने बताया कि पुन्नू राम के घर से जेवर चोरी हुए हैं जबकि कुलदीप सिंह के घर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनका सुराग तलाश रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here