Kangra: अवैध शिकार के लिए रखे विस्फोट से उड़े 2 गऊओं के जबड़े

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 04:44 PM

the jaws of two cows were blown off by explosives set up for illegal hunting

ज्वाली विधानसभा हलके के बरियाल में विस्फोट से घायल हुई गाय का मामला अभी सुलझा नहीं था कि ग्राम पंचायत पनालथ में विस्फोट से 2 पालतू गायों के बुरी तरह से घायल होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है यह विस्फोटक पदार्थ शिकार करने वाले बारूद को आटे...

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): ज्वाली विधानसभा हलके के बरियाल में विस्फोट से घायल हुई गाय का मामला अभी सुलझा नहीं था कि ग्राम पंचायत पनालथ में विस्फोट से 2 पालतू गऊओं के बुरी तरह से घायल होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है यह विस्फोटक पदार्थ शिकार करने वाले बारूद को आटे की छोटी-छोटी गोलियों में भरकर अवैध शिकार के लिए जमीन पर रखा जाता है। इससे जंगली जानवर उनकाे मुंह में डालते ही विस्फोट से मर जाते हैं, लेकिन इसका शिकार गांव के पालतू पशु हो रहे हैं। पुलिस थाना ज्वाली के तहत पनालथ पंचायत के एक खंडहरनुमा मकान में 2 गऊएं घायल अवस्था में मिलीं, जिनके विस्फोटक से जबड़े उड़ गए थे। इसकी सूचना पंचायत प्रधान कैप्टन रमेश ने पुलिस थाना ज्वाली में दी। पुलिस थाना ज्वाली की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया वहां पर 6 छोटी-छोटी बारूद की गोलियां बनाकर रखी हुई थीं।

माना जा रहा है कि गायों ने इन गोलियों को जैसे ही मुंह में डाला, उनके फटने से उनके जबड़े उड़ गए। पुलिस ने 6 बारूद की गोलियां कब्जे में ले ली हैं और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।ग्राम पंचायत प्रधान कैप्टन रमेश ने बताया कि दोनों पालतू गाय परमजीत और राजकुमार की हैं। प्रधान ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इन दोनों परिवारों को उचित मुआवजा देकर राहत पहुंचाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएसपी ज्वाली बीरी सिंह ने कहा कि उन बारूद की गोलियों को एफएसएल टीम से सलाह लेकर डिफ्यूज कर दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!