Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2025 10:56 PM
जयसिंहपुर क्षेत्र में मंगलवार रात को भी अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के अंदर थैले में रखे नोटों पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने दुकान के शटर को छुआ तक नहीं।
जयसिंहपुर (निस): जयसिंहपुर क्षेत्र में मंगलवार रात को भी अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के अंदर थैले में रखे नोटों पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने दुकान के शटर को छुआ तक नहीं। जिस कारण दुकानदार को दुकान खोलने पर भी चोरी का एहसास नहीं हुआ। चोरी होने की शंका पर दुकान के पिछले कमरे में गया तो कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ बरड़ाम पंचायत के दो मंदिरों में भी चोरी होने की सूचना है। हालांकि इस संबंध में पुलिस रिपोर्ट नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि चोर मंदिरों में रखे कीमती सामान सहित नकदी को भी ले उड़े हैं।