शिमला में बदला ट्रैफिक प्लान, इस रूट पर 31 जनवरी तक गाड़ियों की आवाजाही रहेगी बंद

Edited By Jyoti M, Updated: 01 Jan, 2026 09:37 AM

the road from oak over to marina chowk will remain closed until january 31st

अगर आप राजधानी शिमला की वादियों में ओक ओवर से मरीना चौक की ओर लंबी ड्राइव का मन बना रहे हैं, तो फिलहाल आपको अपना रूट बदलना होगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण मार्ग पर वाहनों की एंट्री पर लगी रोक...

शिमला: अगर आप राजधानी शिमला की वादियों में ओक ओवर से मरीना चौक की ओर लंबी ड्राइव का मन बना रहे हैं, तो फिलहाल आपको अपना रूट बदलना होगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण मार्ग पर वाहनों की एंट्री पर लगी रोक को और आगे बढ़ा दिया है।

क्यों और कब तक रहेगा प्रतिबंध?

शिमला के प्रशासनिक मुखिया, अनुपम कश्यप ने स्पष्ट किया है कि बीते वर्ष 29 अक्टूबर 2025 को जो यातायात प्रतिबंध लागू किए गए थे, उन्हें अब तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2026 तक लागू रखा जाएगा। इसका सीधा अर्थ यह है कि नए साल के पहले महीने के अंत तक इस सड़क पर सन्नाटा पसरा रहेगा और गाड़ियां यहाँ से नहीं गुजर पाएंगी।

मुख्य बातें:

प्रशासन के इस कदम से पैदल चलने वाले राहगीरों को तो राहत मिलेगी, लेकिन वाहन चालकों को अगले कुछ हफ्तों तक वैकल्पिक रास्तों का ही सहारा लेना होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!