Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 03:47 PM
आकांक्षी जिला चम्बा में आयुर्वैदिक पद्धति से उपचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार भले ही कई दावे कर रही हो, लेकिन धरातल पर चिकित्सकों की कमी के कारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
चम्बा (रणवीर): आकांक्षी जिला चम्बा में आयुर्वैदिक पद्धति से उपचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार भले ही कई दावे कर रही हो, लेकिन धरातल पर चिकित्सकों की कमी के कारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जिला अस्पताल बालू में तैनात इकलौते होम्योपैथिक डाक्टर का तबादला हो गया है, जिस कारण मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 2 सप्ताह पूर्व ही होम्योपैथिक डाक्टर का तबादला ऊना जिला में किया गया है। ऐसे में अब व्यवस्था रामभरोसे ही चलाई जा रही है।
आयुर्वैदिक पद्धति से उपचार के लिए लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां आयुर्वैदिक चिकित्सक का तबादला होने के कारण उन्हें बिना उपचार करवाए वापस लौटना पड़ रहा है। जो मरीज लंबे समय से दवाइयों का सेवन कर रहे हैं, उन्हें वही पुरानी दवाइयों को रिपीट करना पड़ रहा है।
बता दें कि पूरे जिले में महज इकलौते होम्योपैथिक डाक्टर को तैनात किया गया था, जो सप्ताह के पहले 3 दिन बालू स्थित जिला अस्पताल तो दूसरे 3 दिन गागला स्थित अस्पताल में सेवाएं देते थे। इसके कारण क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलती थी। ऐसे में अब लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
जिला आयुर्वैदिक अधिकारी चम्बा सुरेंद्र सुमन ने बताया कि चिकित्सक का तबादला ऊना जिले में हुआ है। इस बारे सरकार को पत्र लिखा गया है। होम्योपैथिक डाक्टर का पद महत्वपूर्ण है, इसे अधिक समय तक खाली नहीं रख सकते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही होम्योपैथिक डाक्टर की तैनाती चम्बा में की जाएगी।