Edited By Jyoti M, Updated: 26 Dec, 2025 11:11 AM

पुलिस ने क्रिसमस की संध्या पर नड्डल-खैरी संपर्क मार्ग पर एक व्यक्ति से 5.128 किलो चरस बरामद की है। मामले में जम्मू-कश्मीर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साठ वर्षीय बिशन दास पुत्र बर्फी, निवासी गांव सांधी, डाकघर टप्पर, तहसील...
चम्बा (काकू): पुलिस ने क्रिसमस की संध्या पर नड्डल-खैरी संपर्क मार्ग पर एक व्यक्ति से 5.128 किलो चरस बरामद की है। मामले में जम्मू-कश्मीर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साठ वर्षीय बिशन दास पुत्र बर्फी, निवासी गांव सांधी, डाकघर टप्पर, तहसील बनी, जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। थाना खैरी की टीम गश्त पर थी। इस दौरान मर्नान चौक के समीप नड्डल-खैरी मार्ग पर आरोपित व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया।
पूछताछ के दौरान आरोपित संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद नियमानुसार उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 5.128 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ थाना खैरी में मादक पदार्थ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपित चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी में अन्य कोई व्यक्ति शामिल है या नहीं।
एसपी विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी है। नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि अन्य लोग भी इसमें शामिल पाए गए तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।