Edited By Jyoti M, Updated: 14 Dec, 2025 11:31 AM

जिला चम्बा की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे वाहनों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस की ओर से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत चम्बा शहर में बिना नंबर के 10 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए हैं। इनमें से कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं थी तो कुछ...
चम्बा, (रणवीर): जिला चम्बा की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे वाहनों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस की ओर से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत चम्बा शहर में बिना नंबर के 10 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए हैं। इनमें से कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं थी तो कुछ पर एक ही नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस को कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि अधिकतर वाहनों पर नंबर प्लेट न लगाने का प्रचलन तेज होता जा रहा है।
नियमों को ताक पर रखकर शहर की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट अथवा मिटे हुए नंबरों वाली प्लेट लगाकर वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस चम्बा ने इरावती, बालू, करियां समेत अन्य स्थानों पर बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान के तहत नाकेबंदी की।
पुलिस ने अभियान के तहत सभी पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों सहित यातायात पुलिस को अधिक से अधिक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। उधर, एस.पी. चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे 10 वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए जा चुके हैं।