Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 09:44 PM

जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ पटवार सर्कल में कार्यरत पटवारी के खिलाफ एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
पांगी (चम्बा) (वीरू): जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ पटवार सर्कल में कार्यरत पटवारी के खिलाफ एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस थाना पांगी में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वीरवार को युवती अपना हिमाचली बोनाफाइड व अन्य सर्टीफिकेट बनवाने के लिए पटवार कार्यालय पहुंची तो पटवारी ने युवती को अपने रैजीडैंस बुलाया और वहां पर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
उसके बाद युवती ने देर शाम को पुलिस थाना पांगी में उक्त पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना पांगी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।