Shimla: केंद्र ने 10 वर्ष में उपलब्ध करवाई 54,662 करोड़ की सहायता : अनुराग

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Apr, 2025 10:54 PM

the centre provided assistance of rs 54 662 crore in 10 years anurag

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 से लेकर 2024 के बीच 10 वर्ष के अंतराल में हिमाचल प्रदेश को 54,662 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई है।

शिमला  (ब्यूरो): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2014 से लेकर 2024 के बीच 10 वर्ष के अंतराल में हिमाचल प्रदेश को 54,662 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई है। उन्होंने यह बात दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय में हिमाचली समुदाय के साथ आयोजित हिमाचल दिवस कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्तमान बजट से हिमाचल प्रदेश को 11,806 करोड़ रुपए स्पैशल ग्रांट जारी की गई है। बीते वर्ष जब हिमाचल में प्राकृतिक आपदा आई तो केंद्र सरकार ने तत्काल 1,782 करोड़ रुपए सहायता प्रदान की गई। ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 2,700 किलोमीटर की 254 सड़क परियोजनाओं के लिए 2,372.59 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई।

इसके अलावा मनरेगा के तहत 1,000 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना से 200 करोड़ रुपए, एनडीआरएफ से 403 करोड़ रुपए और एस.डी.आर.एफ. से 360 करोड़ रुपए जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का पालमपुर वह स्थान है, जहां भाजपा ने वर्ष 1989 में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!