Edited By prashant sharma, Updated: 08 Sep, 2020 05:19 PM

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में मंगलवार के दिन आज माता जी के चरणों के समीप एक काले रंग का सांप किंंग कोबरा निकला।
बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में मंगलवार के दिन आज माता जी के चरणों के समीप एक काले रंग का सांप किंंग कोबरा निकला। किंग कोबरा हवन कुंड से होता हुआ अन्नपूर्णा मंदिर तक गया। सांप हवन कुंड के अंदर से होकर गुजरा, हालांकि आजकल हवन कुंड शांत है। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा तो सुरक्षाकर्मी आशु ने उसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि आधे मंदिर की परिक्रमा करने के बाद ये किंग कोबरा सांप खप्पर योगिनी के समीप छेद में समा गया।