Edited By Kuldeep, Updated: 21 Mar, 2025 05:10 PM

ठाकुरद्वारा में बीती रात एक प्रवासी मजदूर द्वारा फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक की पहचान संजय मांझी (30) पुत्र जोगिंदर मांझी निवासी गांव व डाकघर गुसाईपुर टगराहा तहसील गुड़गांवा जिला मुज्जफरपुर बिहार के रूप में हुई...
ठाकुरद्वारा (गगन): ठाकुरद्वारा में बीती रात एक प्रवासी मजदूर द्वारा फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक की पहचान संजय मांझी (30) पुत्र जोगिंदर मांझी निवासी गांव व डाकघर गुसाईपुर टगराहा तहसील गुड़गांवा जिला मुज्जफरपुर बिहार के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा चमन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा के प्रधान द्वारा उन्हें इस मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और ठाकुरद्वारा गांव में खेतों में बनाए गए एक पोल्ट्री फार्म के पीछे एक लीची के पेड़ के साथ शव को लटका पाया गया।
घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और उसके साथ रहते साथियों के बयान कलमबंद किए। उसके साथियों ने बताया कि देर रात संजय को घर से बार-बार फोन आ रहा था और फोन पर कुछ बहसबाजी हो रही थी और बातें करता बाहर चला गया। सुबह देखा तो एक रस्सी के साथ लीची के पेड़ से फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को सिविल अस्पताल नूरपुर भेज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।