TET Result : उर्दू विषय में पास प्रतिशतता शून्य, टीजीटी आर्ट्स में इतने फीसदी अभ्यर्थी फेल

Edited By Vijay, Updated: 28 Jan, 2023 08:13 PM

tet result

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 7 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर, 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 10 दिसम्बर, 2022 से 25 दिसम्बर, 2022 तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 7 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर, 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 10 दिसम्बर, 2022 से 25 दिसम्बर, 2022 तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। परीक्षा परिणाम के मुताबिक 7 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 38140 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 34501 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए, वहीं 3639 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केवल 5229 अभ्यर्थी पास हुए हैं। किसी भी विषय में पास प्रतिशतता 30 फीसदी से अधिक नहीं है। उर्दू विषय में पास प्रतिशतता शून्य रही है जबकि टीजीटी आर्ट्स विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा में करीब 92 फीसदी अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। 

पंजाबी विषय में 15 अभ्यर्थी हुए पास 
वहीं एलटी विषय की टैट परीक्षा में 4088 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 3763 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं। 325 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं तथा 800 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस विषय में पास प्रतिशतता 21.26 रही है। वहीं पंजाबी विषय में 162 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 93 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस विषय में 69 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं और मात्र 15 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 16.13 रही है। शास्त्री में 2028 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 1865 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं। इसमें 163 अनुपस्थित रहे हैं, 536 अभ्यर्थी पास हुए हैं और पास प्रतिशतता 28.74 रही। इसके अलावा टीजीटी आर्ट्स में 17173 आवेदनकर्ताओं में से 15248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान 1925 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। 1214 परीक्षार्थी पास हुए हैं तथा पास प्रतिशतता 7.96 रही है। 

टीजीटी मेडिकल की पास प्रतिशतता 24.22
टीजीटी मेडिकल में 6146 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया, जिसमें 5648 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए। इस दौरान 498 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, 1368 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 24.22 रही है। टीजीटी नॉन मेडिकल में 8535 अभ्यॢथयों ने अप्लाई किया जिसमें 7880 अभ्यर्थी अपीयर हुए। 655 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं तथा 1296 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पास प्रतिशतता 16.45 रही। उर्दू में 8 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 4 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं। 4 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं तथा कोई भी अभ्यर्थी पास नहीं हुआ है, जिस कारण पास प्रतिशतता शून्य रही है।

टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल अभ्यर्थियों को दिए ग्रेस अंक
बोर्ड ने टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक दिए हैं। बोर्ड ने सूची वैबसाइट पर अपलोड की है।

एक अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम आरएलडी घोषित
उक्त परीक्षा परिणाम में एक अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम अनियमितता के कारण आरएलडी घोषित किया गया है। वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अंतिम उत्तर कुंजी बोर्ड वैबसाइट पर अपलोड कर दी है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मधु चौधरी ने दी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!