Edited By Kuldeep, Updated: 25 Dec, 2025 07:26 PM

कांगड़ा जिला पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 के अंतर्गत जिला कांगड़ा में अस्थायी रूप से चयनित 232 अभ्यर्थियों (147 पुरुष, 62 महिला, 3 स्पोर्ट्स पर्सन व 20 एक्स-सर्विसमैन) के लिए हैरोइन/चिट्टा (नारकोटिक ड्रग्स) स्क्रीनिंग टैस्ट का शैड्यूल...
धर्मशाला (विवेक): कांगड़ा जिला पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 के अंतर्गत जिला कांगड़ा में अस्थायी रूप से चयनित 232 अभ्यर्थियों (147 पुरुष, 62 महिला, 3 स्पोर्ट्स पर्सन व 20 एक्स-सर्विसमैन) के लिए हैरोइन/चिट्टा (नारकोटिक ड्रग्स) स्क्रीनिंग टैस्ट का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। इसे लेकर विभाग द्वारा बाकायदा एक पत्र भी जारी किया गया है। इस बारे पुलिस जिला कांगड़ा के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि शुक्रवार से शुरू होने वाली इस प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस चौकी टांडा (डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा) में पहुंचना होगा, जबकि यह मैडीकल टैस्ट परीक्षा का अनिवार्य हिस्सा है। उन्हाेंने बताया कि इस प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज, फोटो व मैडीकल शुल्क के साथ पहुंचना अनिवार्य है, जबकि अनुपस्थिति या नियमों का पालन न करने पर चयन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। यह टैस्ट 26 से 31 दिसम्बर तक करवाया जाएगा, जिसमें जारी सूची के तहत अभ्यर्थियों को टैस्ट प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है।