Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 11:54 AM
उपतहसील तेलका के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर आईटीबीपी में चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ा रहे हैं जिनकी काबिलियत पर पूरे क्षेत्र को गर्व होता है।
तेलका (इरशाद): उपतहसील तेलका के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर आईटीबीपी में चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ा रहे हैं जिनकी काबिलियत पर पूरे क्षेत्र को गर्व होता है। ग्राम पंचायत बाडका के तवारी गांव निवासी मनीष कुमार ने आईटीबीपी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अब वह आईटीबीपी में अपनी सेवाएं देंगे। जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। मनीष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा 8वीं तक हिमपुष्प पब्लिक स्कूल से, उसके पश्चात 12वीं तक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका व उच्च शिक्षा महाविद्यालय तेलका से प्राप्त की। मनीष ने बताया कि आईटीबीपी में जाना उनका एक सपना था।
मनीष डिग्री के साथ-साथ अपने आईटीबीपी की तैयारी भी करता था। मनीष ने अत्यधिक अपना समय पब्लिक लाइब्रेरी तेलका में बिताया। अब वह आईटीबीपी में कांस्टेबल बन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं जिसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों और मित्रों व लाइब्रेरी प्रशासन को दिया है। मनीष के पिता प्रेमलाल गौतम दुकानदार हैं, जबकि माता मीना देवी एक गृहिणी है। मनीष की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।