Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jul, 2025 06:56 PM

चम्बा जिले के उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत चरड़ा में खाई में गिरने से 21 भैंसों की मौत हो गई है, जिससे 3 परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है।
तीसा/चम्बा (सुभानदीन): चम्बा जिले के उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत चरड़ा में खाई में गिरने से 21 भैंसों की मौत हो गई है, जिससे 3 परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। इनके परिवार का भरण-पोषण भैंसों का दूध बेचकर होता था। पीड़ित परिवारों को इस हादसे से करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा का नुक्सान हुआ है। गुज्जर समुदाय के लोगों द्वारा अपनी भैंसों को चरान के लिए चरड़ा की संसर धार में छोड़ा हुआ था। दिन को चरान के बाद शाम के समय अचानक एक भैंस गिर गई और देखते ही देखते सारी भैंसें एक-दूसरे के साथ टकरा कर खाई में जा गिरीं।
खाई में गिरने के कारण सभी भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे शामू, मंगरु व बिला तीनों पुत्र रोशन को लाखों का नुक्सान हुआ है। 21 भैंसों में आधी दूध देने वाली और आधी गाभिन थीं। ऐसे में सभी भैंसों की मौत के बाद तीनों परिवारों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि तीनों परिवार हाल ही में पंजाब से अपनी भैंसों को लेकर संसर धार पट्टा में आए हुए थे। सर्दियों में ये अपनी भैंसों को पंजाब ले जाते हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी है।
ग्राम पंचायत चरड़ा प्रधान केतकी देवी संसर धार पट्टा में 21 भैंसों की मौत के बाद राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। राजस्व विभाग से मांग की जाएगी कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा मुहैया करवाया जाए।
तहसीलदार चुराह आशीष ठाकुर का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी, पशुपालन विभाग व पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल काफी दुर्गम क्षेत्र में है। शनिवार को मौके के उपरांत पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध हो जाएगा। प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।