Edited By Vijay, Updated: 05 Oct, 2025 07:27 PM

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कलस्टर सिस्टम के विरोध में रविवार को सुंदरनगर में धरना दिया तथा सुंदरनगर के एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
सुंदरनगर (सोनी): राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कलस्टर सिस्टम के विरोध में रविवार को सुंदरनगर में धरना दिया तथा सुंदरनगर के एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। धरना-प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश के मुख्य संरक्षक राम सिंह राव, जिला अध्यक्ष बाबू राम कुंडल, जीवन लाल, सुरेंद्र भारद्वाज, राम कृष्ण, देवेंद्र सैनी, हरीश ठाकुर, पवन कौंडल, तेग चंद ठाकुर व पवन भी शामिल थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कलस्टर सिस्टम का लागू होना प्राथमिक शिक्षा प्रणाली के लिए कुठाराघात है, किसी भी परिस्थिति में प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाचार्य के अधीन नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने मांगें उठाई कि प्राथमिक विद्यालयों के नियंत्रण एवं निरीक्षण की शक्तियां पूर्व की भांति केंद्रीय मुख्य शिक्षक एवं खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास ही यथावत रखी जाएं व प्राथमिक स्तर पर आयोजित होने वाली अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिताएं पुनः बहाल की जाएं। इस अवसर पर सभी शिक्षक ने यह संकल्प भी लिया कि वे अपने अधिकारों, शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों की स्वायत्तता की रक्षा के लिए सदैव एकजुट रहेंगे।