Edited By Vijay, Updated: 22 Jun, 2023 06:34 PM
राजधानी शिमला में 2 टैक्सी यूनियन के बीच हुई लड़ाई का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्रवाद की राजनीति और बीते 16 जून को ऑकलैंड में हुई हिंसा में गिरफ्तारियां न होने से नाराज शिमला जिले के टैक्सी चालकों व ऑप्रेटरों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया...
शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में 2 टैक्सी यूनियन के बीच हुई लड़ाई का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्रवाद की राजनीति और बीते 16 जून को ऑकलैंड में हुई हिंसा में गिरफ्तारियां न होने से नाराज शिमला जिले के टैक्सी चालकों व ऑप्रेटरों ने डीसी ऑफिस का घेराव किया और पुलिस व जिला प्रशासन से मांग की कि ऑकलैंड में मारपीट करने वाले टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया जाए। वहीं अन्य मांगों को पूरा करने को लेकर मांग पत्र सौंपा। जिला शिमला की टैक्सी यूनियनों ने करीब सवा 10 बजे एजी चौक से लेकर डीसी ऑफिस तक रैली निकाली, जिसमें करीब अढ़ाई हजार टैक्सी चालक शामिल रहे। टैक्सी चालकों ने डीसी ऑफिस व एसपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और सिरमौर की टैक्सी यूनियन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आंदोलन करीब 2 बजे तक जारी रहा। 2 बजे एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी और डीसी शिमला आदित्य नेगी टैक्सी चालकों के बीच आए और टैक्सी चालकों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। इस दौरान डीसी ऑफिस से लोअर बाजार जाने वाले हजारों राहगीरों को परेशानी हुई।

सड़कों पर किसी भी गाड़ी को रोकर गाइड करने की अनुमति न दें
धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला शिमला के टैक्सी चालकों व ऑप्रेटरों ने डीसी शिमला को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमेें ऑकलैंड टनल में हुई लड़ाई में हमलावरों को गिरफ्तार करने, स्थानीय मंत्री पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करने और सड़कों पर किसी भी गाड़ी को रोकर गाइड करने की अनुमति न देने की मांग की। इसके अतिरिक्त टैक्सी चालकों ने फर्जी गाइडों की जो गाड़ियां नाहन में पंजीकृत हैं, उन सभी गाड़ियों को शिमला में काम करने पर रोक लगाने की मांग की।
मौके पर ही एसपी व डीसी शिमला ने किया आश्वस्त
धरना-प्रदर्शन के दौरान ही डीसी शिमला आदित्य नेगी व एसपी संजीव गांधी टैक्सी ऑप्रेटर्ज के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टैक्सी चालकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह भी आश्वासन दिया कि शोघी से लेकर कुफरी तक कोई भी व्यक्ति टूरिस्ट गाड़ी को नहीं रोकेगा और सड़कों पर गाइड का काम कोई भी नहीं करेगा। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर स्थानीय मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह भी कहा कि टैक्सी ऑप्रेटर्ज के साथ बैठक कर मामलों को सुलझाया जाएगा।
पुलिस कर्मियों पर भी लगाए मिलीभगत के आरोप
धरना-प्रदर्शन के दौरान टैक्सी चालकों ने शिमला के पुलिस कर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। टैक्सी चालकों ने आरोप लगाए कि कुछ पुलिस कर्मी सिरमौर के टैक्सी चालकों को शह दे रहे हैं। इन पुलिस कर्मियों के दम पर सिरमौर के ये टैक्सी चालक गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने एसपी शिमला से ऐसे पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की।

शहर में नहीं चली टैक्सियां, दोपहर बाद स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
शिमला शहर सहित जिला शिमला में टैक्सियां नहीं चलीं। ऐसे में पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जिन पर्यटकों ने कुफरी, नालदेहरा व चायल घूमने जाना था, वे भी पर्यटन स्थलों तक नहीं पहुंच पाए। इसके अतिरिक्त शिमला शहर के निजी स्कूलों के बच्चों को भी दोपहर बाद परेशानी हुई। शहर के निजी स्कूल की टैक्सियां नहीं चलीं, ऐसे में अभिभावकों को स्वयं स्कूल पहुंच कर बच्चों को वापस घर ले जाना पड़ा। हालांकि टैक्सी चालकों ने अभिभावकों को सुबह ही सूचित किया था कि उनकी आज हड़ताल है और छुट्टी के बाद टैक्सी नहीं चलेगी। वहीं स्कूलों ने भी सुबह ही मैसेज कर दिए थे कि छुट्टी होने पर अपने बच्चों को स्वयं घर ले जाएं।

एक सप्ताह में मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन होगा : राजेंद्र ठाकुर
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि कुछ चंद सिरमौर के लोगों ने क्षेत्रवाद के नाम पर पिछले दिनों आपसी भाईचारे को खराब करने की कोशिश की, जो हिंसा का रूप ले सकता था और क्षेत्रवाद के नाम पर हिंसा और दंगा भड़काने की भरपूर कोशिश की गई। आश्वासन पर फिलहाल यह आंदोलन समाप्त किया है। यदि एक सप्ताह में मांगें पूरी नहीं होती हैं तो आंदोलन उग्र होगा।
मामले को राजनीतिक रंग दे रहे कुछ लोग : अनिरुद्ध सिंह
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि टैक्सी यूनियन के मामले को कुछ लोग राजनीति रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। शिमला राजधानी है और यहां किसी भी क्षेत्र का व्यक्ति काम कर सकता है। चाहे वह कुल्लू का हो या फिर भरमौर हो या सिरमौर का। बीते दिनों हुई लड़ाई के मामले में सिर्फ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी। जिस पर पुलिस व प्रशासन ने कार्रवाई भी की है। इसमें एक पुलिस कर्मी को सस्पैंड किया है वहीं एक इंस्पैक्टर की शिकायत एसपी शिमला से की है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
शिमला वर्सिज सिरमौर का दिया जा रहा रंग : हर्षवर्धन
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि ये दो टैक्सी यूनियनों की लड़ाई है। इसमें शिमला वर्सिज सिरमौर का रंग दिया जा रहा है, यह गलत है। इस मामले में भाजपा के कुछ नेता हवा देने का काम कर रहे हैं। इस मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। सिरमौर के टैक्सी ऑप्रेटर्ज को भी कहा है कि वे आपस में बैठ कर इस मामले को हल करें।
भाजपा दे रही राजनीतिक रंग : रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिमला में दो टैक्सी यूनियनों की लड़ाई को भाजपा राजनीति रंग देने का प्रयास कर रही है। इससे पहले चम्बा के मामले को भी भाजपा ने धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिश की। यह मामला सरकार के ध्यान में है और इसके सुलझा लिया जाएगा।
कमेटी का किया गठन : आदित्य नेगी
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन किया है। एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इसमें अब पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल किए गए हैं। बैठक में मामले को मिल-बैठकर सुलझा लिया जाएगा।
कानून कर रहा अपना काम : संजीव गांधी
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। जिन लोगों ने मारपीट की और गाड़ियां तोड़ी हैं, उनकी पहचान की जा चुकी है। कुछ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हिंसा करने वाले कोई भी हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here