Edited By Kuldeep, Updated: 13 Apr, 2025 09:52 PM

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल पुलिस टीम ने पंजाब से सटे हिमाचल के सीमावर्ती गांव बाथड़ी में चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जिसे न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल पुलिस टीम ने पंजाब से सटे हिमाचल के सीमावर्ती गांव बाथड़ी में चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जिसे न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एएसआ संजय शर्मा, हैड कांस्टेबल परमजीत सिंह, कांस्टेबल अंकुश व बलजीत सिंह पर आधारित टीम ने बाथड़ी में नाकेबंदी के दौरान एक आल्टो कार की तलाशी के दौरान कार के डैश बोर्ड से 16.97 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा पकड़ा था।
बसदेहड़ा निवासी आरोपी युवक पंजाब से नशीले पदार्थ चिट्टे की खेप लेकर आया था। पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश अनुसार आरोपी के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान नशीले पदार्थ चिट्टे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के पकड़े जाने की भी संभावना है। टाहलीवाल पुलिस थाना के एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी ने मामले की पुष्टि की है।