Una: नशीले पदार्थ सहित पकड़ा युवक 3 दिन के रिमांड पर

Edited By Kuldeep, Updated: 13 Apr, 2025 09:52 PM

tahliwal drugs youth police remand

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल पुलिस टीम ने पंजाब से सटे हिमाचल के सीमावर्ती गांव बाथड़ी में चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जिसे न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल पुलिस टीम ने पंजाब से सटे हिमाचल के सीमावर्ती गांव बाथड़ी में चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जिसे न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एएसआ संजय शर्मा, हैड कांस्टेबल परमजीत सिंह, कांस्टेबल अंकुश व बलजीत सिंह पर आधारित टीम ने बाथड़ी में नाकेबंदी के दौरान एक आल्टो कार की तलाशी के दौरान कार के डैश बोर्ड से 16.97 ग्राम नशीला पदार्थ चिट्टा पकड़ा था।

बसदेहड़ा निवासी आरोपी युवक पंजाब से नशीले पदार्थ चिट्टे की खेप लेकर आया था। पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश अनुसार आरोपी के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान नशीले पदार्थ चिट्टे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के पकड़े जाने की भी संभावना है। टाहलीवाल पुलिस थाना के एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी ने मामले की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

42/3

5.2

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 42 for 3 with 14.4 overs left

RR 8.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!